Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

उम्र की सीमा को छोड़ ये दादी माँ करती है मॉडलिंगउम्र की सीमा को छोड़ ये दादी माँ करती है मॉडलिंग

$
0
0

अक्सर ही हम सभी कई ऐसी महिलाओं को देखते हैं जो वक्त के साथ अपनी सुंदरता खोटी चली जाती हैं. ऐसे में कई ऐसी महिलाएं भी होती हैं जो वक्त के साथ और भी खूबसूरत लगने लगती हैं या उनकी सुंदरता में कोई कमी नहीं आती. ऐसे में इन दिनों भी एक महिला काफी तेजी से पॉपुलर हो रही हैं. जी हाँ, इन दिनों एक दादी माँ जिनका नाम Moon Lin हैं वह अपनी खूबसूरत तस्वीरों की वजह से पॉपुलर हो रही हैं. Moon Lin की उम्र 88 साल हैं लेकिन आप उन्हें देखने के बाद ये कह नहीं सकते. Moon Lin अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपनी सेक्सी और बोल्ड फोटोज अपलोड करती हैं. Moon Lin एक मॉडल हैं जो मॉडलिंग के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी हैं.

बुढ़ापे में Moon Lin को मॉडलिंग करने का काफी शौक था इसी वजह से वह मॉडलिंग के क्षेत्र में उतर गई उन्होंने मॉडलिंग में काफी नाम कमाया और अब भी कमाती ही जा रही है. ताइवान की रहने वाली Moon Lin को ताइवान की लाल मिर्च कहते हैं जो अक्सर ही कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करती है. Moon Lin की 88 उम्र में भी T-shirts, torn jeans और flashy reflectors पहनकर घूमती हैं और सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित करती हैं. इंस्टाग्राम पर Moon Lin के 82.7k followers हैं जो उन्हें लगातार उनके काम को जारी रखने के लिए प्रेरणा देते हैं. वाकई में की 88 उम्र में मॉडलिंग बहुत ही शानदार है.

धीरे-धीरे छिपकली बनती जा रही है ये लड़की

ये शख्स अपनी हवस बुझाने के लिए घर ले आया सेक्स डॉल

यहाँ बना दी प्लास्टिक बोतल से विशाल ईमारत


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>