Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

यह है दुनिया की सबसे छोटी गाययह है दुनिया की सबसे छोटी गाय

$
0
0

आपने अब तक दुनिया के सबसे छोटे आदमी और छोटी महिला के बारे में ही सुना होता. दुनिया की सबसे छोटे पक्षी हमिंग बर्ड के बारे में सुना होगा. आपको हैरानी होगी की दुनिया की सबसे छोटी गाय भी है जो कि किसी और मुल्क में नहीं बल्कि भारत में है. इस गाय का नाम गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज़ कर लिया गया है. 

विश्व की सबसे छोटी गाय केरल के अथहोली इलाके में देखने मिली.  जिसका नाम 'मनिकयम’ है और इसे गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड ने दुनिया की सबसे छोटी गाय घोषित किया है. बता दें कि आमतौर पर एक सामान्य गाय की ऊंचाई 4.7 से 5 फिट होती है और वजन 313 किलोग्राम के आसपास होता है लेकिन मनिकयम की ऊंचाई सिर्फ 1.75 फीट है और वजन मात्र 40 किलो है. यह किसी बकरी की ऊंचाई से छोटी है. 


जहां एक तरह 'मनिकयम’ हाइट चिंता का विषय तो वहीं यह दुनिया के लिए सुर्ख़ियों का केंद्र बन गई है. दुनिया भर लोग इस गाय  को देखने आ रहे हैं. मनिकयम का उनके मालिक बड़ा ध्यान रखते हैं. उनके पशु आहार को बड़ा ही ध्यान से तैयार किया जाता है. बता दें कि यह दुनिया का पहला मामला है. जहां आप किसी बौनी गाय को देख रहे हैं

मगरमच्छ के मल से हो सकता है एबॉर्शन, जानिए कैसे

जुगाड़ में इंडियंस के आगे हर कोई मांगे पानी...

जुगाड़ में हम ही है नंबर...


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>