
टीवी पर अपने अभिनय से सभी के दिलों पर राज करने वाली नीति टेलर की तस्वीरें आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. आप सभी ने नीति को टीवी शो 'कैसी हैं ये यारियां' में देखा होगा. इस शो के बाद नीति बहुत प्पुलार हुई और लोग उन्हें बहुत पसंद करने लगे. नीति ने शो में अपनी हॉटनेस दिखाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा वह अक्सर ही हॉट अंदाज में नजर आए. आप सभी को बता दें कि नीति ने अपने इंस्टाग्राम पर भी अपनी हॉटनेस बरकरार राखी और वहां भी अपनी हॉटनेस के जलवे बिखेरे.
आज हम नीति कि जो तस्वीरें आपके लिए लेकर आए हैं वह सभी हमने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ली हैं. नीति ने टीवी शो 'गुलाम' से काफी पॉपुलरिटी हांसिल की लेकिन यह शो ज्यादा समय तक चला नहीं और बंद हो गया. इस शो में गुलाम के किरदार को खूब सराहा गया. अब खबर है कि नीति टीवी शो 'लाल इश्क़' में नजर आने वाली है इस शो में वह एकदम अजीब रोल में होंगी.
नीति को शुरू से ही अजीबोगरीब किरदार निभाने का बहुत शौक हैं इस वजह से वह अक्सर ही ऐसे शो चुनती है जिसमे उन्हें अजीबोगरीब किरदार निभाने का मौका मिले. फिलहाल हम आपके लिए नीति टेलर कि कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं जिन्हे देखते ही आप उनके फैन हो जाएंगे. आइए दिखाते हैं.
घुंघराले बालों में फोटोशूट कराकर सुर्ख़ियों में आई महलघा जाबेरी
निजी अंगों को दिखाते हुए नजर आई ये इंस्टाग्राम मॉडल
कभी बोल्ड होना तो कभी न्यूड होना, इस मॉडल के पास बस एक ही काम है