Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

दुनिया के आलिशान घरों में शामिल है भारत का यह घर भीदुनिया के आलिशान घरों में शामिल है भारत का यह घर भी

$
0
0

आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसी जानकारी देंगे जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. आज इस खबर के माध्यम से हम दुनिया की सबसे महँगी प्रॉपर्टी के बारे में बताएंगे. कहा जाता है कि मुंबई में सबसे ज्यादा महंगा है वहाँ रहना, क्योंकि वहां जगह की काफी कीमत है. आपको बता दें कि देश में सबसे महंगे प्रॉपर्टी बाजार में मुंबई के 4 फ्लैट्स का भी नाम शुमार हैं, जिन्हे 240 करोड़ रुपये में बेचा गया था.

बात की जाए मुंबई के एंटिला की, जिसका शुमार दुनियाभर के महंगे घरों में होता है. आपको बता दें की मुंबई स्थित एंटिला रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बानी का घर है, जो 4 लाख वर्गफ़ीट में बना हुआ है. लेकिन जब बात आती है इस 27 मंज़िला घर की कीमत की, तो इसकी सही कीमत शायद ही कोई जानता होगा. एक आंकड़े के हिसाब से पता लगाया गया है कि इस घर की कीमत लगभग 10000 करोड़ है. आप जितनी भी आलिशान चीज़ें सोच सकते हैं, वह सब इस घर में मौजूद हैं.

दुनियाभर की मशहूर प्लेबॉय मैगज़ीन के बारे में तो अपने सुना ही होगा. अब इस वर्ल्ड फेमस मैगज़ीन का घर भी देख लीजिए. आपको बता दें कि इस घर में करीब 29 कमरे, टेनिस कोर्ट, मेहमानों के लिए 4 बेडरूम और स्वीमिंग पूल हैं, जो इसकी शान को बढ़ाते हैं. पांच एकड़ में बने इस घर की कीमत करीब 200 मिलियन डॉलर्स बताई जाती है.

आईपीएल सट्टे की पूछताछ में उलझे अरबाज, होंगे कई खुलासे

अपने हिप्स की वजह से सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रही है यह महिला

श्वेता तिवारी के पति ने सेट पर नशे में की मारपीट और लड़कियों के साथ छेड़छाड़


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>