Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

मछली की चमड़ी से वजाइना बनाकर रच दिया इतिहासमछली की चमड़ी से वजाइना बनाकर रच दिया इतिहास

$
0
0

टेक्नोलॉजी आज आसमान पर पहुंच गई, पिछले कुछ सालों में विज्ञान ने जो मुकाम हासिल किया है उसी का नतीजा है कि 21 वीं सदी के इस दौर में आज कुछ भी असम्भव नहीं है. हाल ही में ब्राजील में एक लड़की का अनोखा ऑपरेशन हुआ जिसके तहत डॉक्टरों ने बचपन से बिना वजाइना के पैदा हुई लड़की का ऑपरेशन कर मछली की स्किन से बनी वजाइना बनाई और इतिहास रच दिया.

ब्राजील में 23 साल की जुसिलाइन मरीनो का डॉक्टरों ने एक अनोखा ऑपरेशन किया है. जुसिलाइन लम्बे अरसे से डिप्रेशन में थी. जुसिलाइन चाहती थी कि वो भी सभी लड़कियों की तरह बच्चे पैदा करे और एक सामान्य सेक्स लाइफ एन्जॉय. जुसिलाइन के सपने को पूरा कर दिया है, ब्राजील के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लियोनार्डो. डॉक्टरों ने तिलापिया मछली की स्किन से जुसिलाइन की वजाइना को फिर बनाकर उन्हें एक अच्छा जीवन दिया जो साइंस की दुनिया में एक अनोखा कारनामा माना जा रहा है. 

हालाँकि यह ऑपरेशन आज से साल भर पहले हुआ था लेकिन इस खबर को जब तक बाहर नहीं आने दिया तब तक ऑपरेशन सफल न हो. चुकी अब ऑपरेशन सफल हो चूका है और जुसिलाइन इस ऑपरेशन से खुश है और अपनी सामान्य जिंदगी जी रही है. 

तिलापिया मछली क्यों: वजाइना के तिलापिया मछली मछली की स्किन ही यूज करने के बारे में जब डॉ. लियोनार्डो से बात की तो उन्होंने बताया कि "इस मछली की इंसान की स्किन से मिलकर स्टेम सेल का काम करने लगती है. उसके बाद कुछ रिएक्शन कर इस मछली की स्किन, इंसानी स्किन के साथ मिलकर सेल्युलर टिश्यू बनाने का काम करती है. यही कारण की डॉक्टरों ने इस स्किन का उपयोग वजाइना को बनाने के लिए किया. 

दिमाग को गंदा सोचने पर मजबूर करती है ये तस्वीरें

घरवाले ही शख्स को कार के साथ दफना रहे थे

शादी के दिन बस लेकर दूल्हे को पिक कर मंडप पहुंची ये महिला


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>