
कंडोम एक ऐसी चीज़ हैं जिसके बारे में हम सभी जानते हैं. यदि कोई इंसान नेट ऑन करके किसी न्यूज़ पोर्टल पर जाकर न्यूज़ पढ़ सकता हैं, तो ज़ाहिर हैं उसने न्यूज़ पढ़ने से पहले कई और भी चीज़ें पढ़ रखी होंगी, जिससे तंग आकर वह अब न्यूज़ पढ़ने बैठा हैं. आपको बता दें कि पूरी दुनिया में मात्र सेक्स ही एक ऐसा सब्जेक्ट हैं जिसे कभी सिखाया नहीं जाता. उम्र के साथ-साथ इसका ज्ञान खुद-बखुद आने लगता हैं. कंडोम विज्ञान की ज़बरदस्त देन हैं, जिससे संसार कि बढ़ती जनसँख्या पर काबू पाया जा सकता हैं. लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया हैं कि कंडोम की शुरुआत कहाँ से हुई, और इसे बनाया किसने? आइए आज इस खबर के माध्यम से जानते हैं कंडोम से जुड़ी कुछ ख़ास बातें.
1. कंडोम एक लैटिन भाषा का अक्षर हैं Condus, जिसका अर्थ होता हैं संदूक.
2. बताया जाता हैं कि फ्रांस कि एक गुफा में कंडोम जैसा आकार बना हुआ पाया गया था.
3. कंडोम का इतिहास करीब 15,000 सालों से भी पुराना हैं.
4. बताया जाता हैं कि 1350 ई.पू. में जानवरों की आँतों से कंडोम बनाए जाते थे.
5. एक आंकड़े के अनुसार पूरी दुनिया में साल भर में करीब 5 अरब से भी ज्यादा कंडोम इस्तेमाल किए जाते हैं.
अगर आप भी खड़े होकर खाना कहते है तो ये न्यूज़ आपके लिए है
बीच पर पार्टनर संग मस्ती करते वायरल हुए हॉलीवुड अभिनेत्री के फोटोस
इस मंदिर में लाल मिर्च से किया जाता है हवन, वजह हैरान कर देगी