Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

आँखों के हैरान कर देने वाले तथ्य, 576 मैगापिक्सल होती है हमारी आँखें...आँखों के हैरान कर देने वाले तथ्य, 576 मैगापिक्सल होती है हमारी आँखें...

$
0
0

इंसान के शरीर के लिए अगर सबसे महत्वपूर्ण अंग कोई है तो स्वाभाविक तौर आँखे ही है. बिना आँखों के शायद हम ज़िंदगी के बारे में सोच भी न पाए. आँखों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट जिनके बारे में शायद आप जानते होंगे, आइये आपको बताते है.

1.मनुष्य की आंखे सामान्य तौर पर तीन ही रंग देख पाती है, नीला, लाल और हरा. सबसे इंट्रेस्टिंग बात यह है कि इन तीनों रंगों को मिलकर करीब 1 करोड़ ऐसे रंग बनाते है, जिन्हें हम देख पाते है.


2.हमारी आँखों में जबरदस्त मेडिकल पावर होती है, जो शरीर के दूसरे अंगों की तुलना में सबसे तेज काम करती है. आँखों में मिट्टी को छानने की क्षमता भी पाई जाती है साथ ही.

3.हमारी आँखों में अगर किसी तरह का कोई स्क्रेच लग जाए तो आँख की मेडिकल क्षमता इसे मात्र 48 घंटे में ठीक कर देती है.


4आजकल हम स्मार्टफोन के 20 मेगापिक्सल कैमरे में ही खुश हो जाते है लेकिन क्या आप जानते है, हमारी आँखे 576 मैगापिक्सल की है, जो 2 मिलीसेकंड से भी कम समय में किसी
 भी चीज पर फोकस कर लेती है. आँखों जितना तेज कैमरा बनाना वैज्ञानिकों के दिमाग से परे है. 


5.जिस तरह हम बड़े होते है वैसे ही हमारे शरीर के अंग भी बड़े होते जाते है लेकिन, हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारी आँखें एक साइज की होती है. आँखें न घटती है न बढ़ती है.

6.हमारा दिमाग हमारी पूरी ज़िंदगी में जीतना काम करता है उसका 65% काम वो सिर्फ आँखों को संभालने में लगाता है. 

बेटे की सगाई में अम्बानी ने की कंजूसी, छपवाया इतना सस्ता कार्ड

यहाँ अगर नौकरी पाना है तो करना होगा बॉस को डेट, सैलरी है 67 लाख रुपये

इंसान झील के बराबर पेशाब करता है...


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>