Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

जब फोटोग्राफर की कलाकारी से गंजा बना आइसक्रीम कोनजब फोटोग्राफर की कलाकारी से गंजा बना आइसक्रीम कोन

$
0
0

इन दिनों सोशल मीडिया पर सेल्फी का ऐसा दौर चला है कि महारथी अपनी सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. अपनी सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए वह प्रोफ़ेशनल फ़ोटोग्राफर्स की भी मदद लेने से भी पीछे नहीं हटते. आज इस खबर के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिन फोटोस को सही करने के लिए लोगों ने प्रोफ़ेशनल फ़ोटोग्राफर्स की मदद ली. जेम्स फ्रीडमैन नामक एक शख्स ने फोटो को इस तरह से एडिट किया है कि वह सही दिखने की जगह फनी दिखाई देने लगी है.

1. क्लाइंट ने 'HOLLYWOOD' के साइन को पास लाने को कहा था. लेकिन भाई जेम्स ने तो इस साइन को क्लाइंट के सिर के ऊपर ही लाकर रख दिया.

2. सीट के किनारे पर बैठे इन कपल्स को जेम्स ने अलग ही कर दिया. क्लाइंट ने रिक्वेस्ट क्या की थी और उन्हें हासिल क्या हुआ.

3. इस फोटों के साथ कुछ अजीब ही होना था. क्योंकि क्लाइंट की डिमांड ही कुछ अजीब सी तो अजीब तो होना ही था.

4. इस अगली फोटो को जेम्स ने अपनी शातिर दिमाग की मदद से कुछ ज्यादा ही क्रिएटिव बना दिया है.

5. जेम्स ने लगाया अपना दिमाग. गंजे को बना डाला आइसक्रीम का कोन.

6. बेचारे क्लाइंट, लगता है इस फोटो के बाद अब वह कभी जेम्स को किसी भी तरह का कोई एडिटिंग का काम नहीं देंगे.

Shoking!! समाज की नजर में रेप होने की वजह लड़कियों की ये चींज़े हैं

महिला के कपडे उतरवाकर इस ओला कैब ड्राइवर ने की शर्मनाक हरकत

कभी इस गाँव का नाम 'छक्का' हुआ करता था और फिर..


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>