Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

घर आए मेहमान के बारे में आपको चिल्लाकर बताएगी गूगल की ये नई डोरबेलघर आए मेहमान के बारे में आपको चिल्लाकर बताएगी गूगल की ये नई डोरबेल

$
0
0

गूगल एक ऐसी चीज़ है जिसके पास जाकर आपको कुछ भी हासिल हो सकता है लेकिन गूगल आपको कभी ये नहीं बताता होगा कि आपके घर कोई आया है या कौन आया है. लेकिन अब ऐसा भी संभव है. जी हाँ... सुनकर चौक गए ना लेकिन अब ये भी सच होने वाला है आइये आपको बताते है कैसे. दरअसल गूगल एक नई तकनीक की डोरबेल, 'नेस्ट हैलो' लेकर आया है. इस डोरबेल की खासियत ये है कि ये घर आए हुए किसी भी मेहमान को पहचान लेगी.

इस नए प्रकार की डोरबेल में फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी है जो की आपके घर आए मेहमान को पहचानने में मदद करेगी. इस डोरबेल में एक वाइड एंगल कैमरा भी लगा है जो मेहमान का वीडियो भी बना सकता है. ये डोरबेल वाईफाई से जुड़ा है जो हाई डेफिनिशन पर मेहमानो का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. ये डोरबेल नाईट मोड में भी काम करती है यानी कि रात के अँधेरे में भी ये cctv की तरह काम करेगी.

खास बात तो ये है कि घर के अंदर मौजूद लोग इस बेल के जरिये बाहर खड़े मेहमान के साथ लाइव चैट भी कर सकते है. एक और खास बात यदि आपके घर के अंदर गूगल असिस्टेंट स्पीकर लगा हो तो ये डोरबेल आपको जोर से आवाज देकर बताएगी कि दरवाजे पर कौन आया है.

11 साल का पाकिस्तानी लड़का क्यों बन रहा है दुनिया में चर्चा का विषय

कही मिले ना मिले भारत में ये चींज़े भर-भर कर देखने को मिलेंगी

91 साल बाद भी अपने पति के इंतज़ार में इस होटल के कमरे में रोती है दुल्हन

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>