Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

जब तमंचा छोड़ कर भाग गए बदमाशजब तमंचा छोड़ कर भाग गए बदमाश

$
0
0

ये कहानी है गाजियाबाद में रहने वाली मुरादनगर की राधेश्याम विहार कॉलोनी की।दिनदहाड़े लूटपाट करने के इरादे से घर में घुसे तीन बदमाशों पर एक सर्वजीत भारी पड़ गई। सर्वजीत ने तीनों बदमाशों का डटकर मुकाबला किया। बदमाशों ने सर्वजीत को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। इसके बावजूद सर्वजीत ने एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि दो बदमाश अपना तमंचा छोड़ भाग खड़े हुए। सर्वजीत न्यू डिफेंस कालोनी स्थित टावर रोड पर हर्ष ब्यूटी पार्लर के नाम से दुकान चलाती हैं। सुबह सुबह उनकी बेटी को स्कूल और पति संदीप को पार्लर के लिए निकल गए।

वे घर मे अकेली थी तकरीबन 11 बजे दरवाजे पर दस्तक हुई सर्वजीत ने दरवाजा खोला तो सामने खड़े युवक ने कहा की संदीप जी ने उसे कुछ समान देने के लिए भेजा है तो उन्होने अंदर आने की अनुमति दे दी कुछ बातचीत के बाद बदमाशों ने उनके सिर मे पिस्तौल रख दी और जेवर के बारे मे पूछताछ करने लगे सर्वजीत ने बताने से मना किया तो बदमाश मारपीट करने लगे और पिस्तौल के पीछे वाले हिस्से से उनके सिर मे मारा पर सर्वजीत का हौसला नहीं टूटा वे भी उनसे भिड़ गई और 20 मिनट की इस झड़प मे बदमाश मैदान छोड़ कर भाग गए। 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>