Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

इन जंगलों में जाने के लिए लगता है 'जिगरा'इन जंगलों में जाने के लिए लगता है 'जिगरा'

$
0
0

माना जाता है कि जंगल बड़े ही रहस्यमयी होते हैं, वह अपने अंदर कई राज़ों को और रहस्यों को दफनाकर रखते हैं. बहुत ही कम ऐसे लोग होते हैं, जो अपने बिजी कार्यकाल में से समय निकालकर इन जंगलों की सैर पर निकलने की हिम्मत जुटा पाते हैं. क्योंकि जैसा कि आपको बताया कि जंगलों में कई तरह के रहस्य रहते हैं, उसी कड़ी में लोगों को जंगलों में खो जाने का डर लगा रहता है. जंगलों में रहने के दौरान हरेक पल के साथ इस डर का खतरा और इस डर का एहसास बढ़ता जाता है. आइए आज इस खबर के माध्यम से बताते हैं दुनिया के खतरनाक जंगलों के बारे में.

ब्लैक फॉरेस्ट, जर्मनी : जर्मनी को अपने खतरनाक ब्लैक फॉरेस्ट के कारण भी जाना जाता है. नाम से ही डरावने लग रहे इस जंगल के काफी किस्से मशहूर हैं. इस जंगल पर भूतों, परियों और ऐसे कई चरित्रों की कहानियां आधारित हैं. लेकिन बताया जाता है कि दक्षिण पश्चिम जर्मनी के इस हिस्से में हाइकिंग के लिए जाने वाले युवा कई रोमांचित किस्से बताते हैं.

हेलेर्बोस फॉरेस्ट, बेल्जियम : हर साल बसंत ऋतू में देखा जाता है कि इस जंगल की धरती खूबसूरत बैंगनी फूलों की चादर से ढँक जाती है. बैंगनी-नीले बेल्जियन फूल, यहां पर आए सभी सैलानियों को परीलोक जैसा अनुभव करवाते हैं.

समुद्र में आई जाती है बिना आँख और बिना चेहरे वाली मछली

समुद्र के भीतर ये सर्कल कैसा? वैज्ञानिक भी हैरान

इन डरावनी जगहों के कई राज छुपे है पानी के भीतर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>