
यूट्यूब पर प्रैंक वीडियो अपलोड करने वाले चैनल "पापा क्रेज़ी" का एक प्रैंक उन्हे बहुत मंहगा पड़ गया। दूसरों को डराने या उनका मजा लेने के चक्कर मे कभी कभी हम अपने लिए ऐसी अनहोनी को बुलावा दे देते है जिससे उबर पाना शायद हमारे लिए बहुत मुश्किल होता है इसलिए कहते है की कभी भी किसी को फालतू मे परेशान नहीं करना चाहिए। इस टीम के दो लोग सड़क पर भूत बन कर मतलब सफ़ेद साड़ी और बिखरे हुये बालों का बिग लगा कर रात मे निकाल पड़े लोगों को डराने के लिए।लेकिन हुआ वो जिसकी कल्पना भी इन दोनों ने नहीं की होगी। लोगो के होश उड़ाने के चक्कर मे अपने जोश को अगर थोड़ा काबू कर लेते तो ये दुर्घटना से बच जाते लेकिन नहीं...।इन दोनों ने बीच सड़क मे एक कार को घेर लिया एक कार के आंगे तो दूसरा पीछे और लगे अपनी गर्दन घुमा घुमा के कार ड्राइवर को डराने कार वाला क्या करता उसने कार से नीचे उतरना या भागना सही नहीं समझा उसने धीरे धीरे कार आगे बढ़ाना शुरू कर दी लेकिन आगे वाला भूत अपनी गर्दन घुमाने मे इतना व्यस्त था की उसे पास आती कार नहीं दिखी होना क्या था अब वह अस्पताल मे पड़े पड़े दर्द से कराह रहा है।