हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने एक बयान को लेकर फिर चर्चा का विषय बन गए है. राहुल गाँधी इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे है, और उनके ट्रोल होने का सबसे कारण है उनका हाल ही में आया बयान जिसमें वो लोगों को सम्बोधित करते हुए कह रहे है कि "कोका कोला कंपनी का मालिक पहले शिकंजी बेचता था" आइये ऐसे ही कुछ ट्रोल्स आपको बताते है जो राहुल गाँधी के बारे में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है.
इस तस्वीर में लोग राहुल गाँधी को तंज कसते हुए शेयर कर रहे है कि McDonald's का मालिक पहले ढाबा चलाता था.
अमेरिका की सबसे बड़ी कम्पनी Starbucks जिसके विश्वभर में कॉफीहॉउस की चैन है, उसके बारे में यह फोटो शेयर की जा रही है. जिसमें एक चाय बेचने वाले व्यक्ति को Starbucks से रिलेट किया जा रहा है.
मशहूर बाइक कम्पनी Harley-Davidson के बारे में वायरल हो रहा यह फोटो भी चर्चा का विषय है.
वहीं परेशा रावल फेन क्लब की और से भी शिकंजी बेचने वाले का एक फोटो वायरल किया जा रहा है.
अजीबो-गरीब तस्वीरें,देखने के बाद रुकेंगे नहीं आप