Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

आड़े-टेड़े मुँह बनाना और बीज खाकर थूकना है यहां के स्पोर्ट्स में शामिलआड़े-टेड़े मुँह बनाना और बीज खाकर थूकना है यहां के स्पोर्ट्स में शामिल

$
0
0

माना जाता है कि भारत त्योहारों का देश है. उसी प्रकार यहां पर प्राचीन खेलों की भी काफी महत्वता है. इंडिया में कई तरह की प्रतियोगिताएं होती रहती हैं जैसे तम्बोला, कैरम, लूडो वगैरा. लेकिन ये दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी पड़ी है, जो ऐसी-ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं जिनके बारे में सुन कर आप दंग रह जाओगे. आइए आज इस खबर के माध्यम से हम आपको बताते हैं देश दुनिया में आयोजित होने वाली अद्भुत प्रतियोगिताएं.

गुरनिंग चैंपियनशिप : इस खेल का नाम सुनकर आप भी चौंक गए होंगे, आपको बता दें कि Gurning का अर्थ है 'गंदे चेहरे बनाना'. जी हाँ, इस प्रतियोगिता में जो जितने गंदे चेहरे बनता है वही विजेता घोषित होता है. इस खेल को हर साल इंग्लैंड के क्रैब मेले के समय पर किया जाता है. 

चेरी पिट स्पिटिंग : जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि खेल में चेरी खाकर उसके बीज को दूर तक थूकना होता है. जो व्यक्ति बीज को सबसे दूर थूकेगा, वही विजेता घोषित होगा. अमेरिका के मिशिगन शहर में यह खेल पिछले 41 सालों से खेला जा रहा है. इस खेल में बीज को सबसे दूर थूंकने का रिकॉर्ड 93.5 फ़ीट है.

घांस काटने की मशीन के साथ होती है इस खेल की शुरुआत

इस दुर्लभ बच्चे को यहाँ के लोग समझ बैठे भगवान

मुंह से हो गई महिला प्रेग्नेंट, जाँच में निकले 12 बच्चे


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>