Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

OMG!! स्मोक किसिंग से पहली बार नशा करती है लड़कियांOMG!! स्मोक किसिंग से पहली बार नशा करती है लड़कियां

$
0
0

दुनियाभर में आजकल नशा ऐसी चीज़ हो चुकी हैं जिसे केवल लड़के ही नहीं बल्कि लडकियां भी करती हैं. आजकल कई ऐसे लोग हैं जिनके लिए नशा करना कोई बड़ी बात नहीं है और वह उनकी लत बन चुका हैं, नशा के बिना वह रह ही नहीं सकते हैं. नशा हर इंसान की जरूरत बन चुका हैं. हाल ही में एक जानकारी के अनुसार यह बात आमने आई है कि आज के युथ में से करीब 80% लोग नशे का शिकार है और सभी को नशे की आदत लग चुकी है बिना नशा के वो लोग जिन्दा ही नहीं रह सकते. नशा का शिकार आजकल पूरा युथ हो चुका है फिर वह नाहा सिगरेट के कश का हो या ड्रग्स का.

कुछ समय पहले ही इस बात को लेकर खुलासा हुआ कि लडकियां पहली बार स्मोक किसिंग के dwara ही नशा करती है और उसके बाद उसे स्मोक किसिंग की लत लग जाती है और वह उसकी आदि हो जाती है. लकड़ों कि बात कि जाए तो वह नशे के आदि डायरेक्ट होते हैं और उसके बाद वह दूसरों को भी इसमें ले जाने की कोशिश में लगे रहते हैं. केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली का कुछ समय पहले ही एक वीडियो सामने आया था जिसमे कई युथ नजर आ रहे थे जो ड्रग्स ले रहे थे कई कपल्स थे जो हुक्का पी रहे थे और ड्रग्स के आदि हो रहे थे इस वीडियो के आने के बाद एक सनसनी जरूर फ़ैल गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक़ आज के समय में हुक्का और ड्रग्स का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है और सभी युथ इसका शिकार हो रहे हैं.

141 साल के इतिहास में राशिद नही पूरे 11 खिलाड़ियों ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

पीड़िता की पहचान बताने पर राजद नेताओं पर एफआईआर दर्ज

ब्लैक बिकिनी में बहुत ही सेक्सी नजर आई चंकी पांडेय की भतीजी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles