
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। ऐसे में हर जगह योग की चर्चा है। योग शरीर और मन को तो स्वस्थ रखता ही है आपकी सेक्स लाइफ को भी बेहतर बनाता है। कुछ ऐसे आसन हैं, जिन्हें करने से आपकी सेक्स लाइफ अच्छी होगी। यह आसन पेल्विक और कीगल एरिया की मांसपेशियों को मजबूत करते हैं। आइए जानते हैं इन आसनों के बारे में—
मर्जरी आसन— इस आसन में बिल्ली जैसा पोज हो जाता है। इससे पेल्विक क्षेत्र में रक्तसंचार बढ़ता है और इससे प्राइवेट पार्ट मजबूत होते हैं।
भुजंगासन— इसे कैबरा पोज भी कहा जाता है। इस आसन में पीठ और कमर मुड़ती है। इस आसन ने पुरुषों के प्राइवेट पार्ट मजबूत होते हैं और वह सेक्स सैशन को लंबा कर सकते हैं।
हलासन— इस आसन में शरीर को पीछे मोड़कर ले जाते हैं और पैरों के अंगूठे से जमीन को छूते हैं। इससे सेक्स की कठिन पोजिशन भी आसानी से हो जाती हैं और आप सेक्स लाइफ का मजा उठा सकते हैं।
अपनाएं ये टिप्स, सेक्स का मज़ा होगा दुगना
अपने कातिलाना लुक से सभी को घायल कर रही उर्वशी
Video: 'योगा डे' पर ऐसे योगा करना सिखा चुकी हैं हॉट पूनम पांडे