Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

गलती से भी न पहने यह जूतें...गलती से भी न पहने यह जूतें...

$
0
0

अक्सर आप कहीं भी जाते है तो लोगों की आपके कपड़ों पर खासी नजर रहती है. वहीं कपड़ों के साथ जूतें भी शानदार हो तो यह सोने पर सुहागा हो जाता है. जूतों के बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि किसी की आर्थिक स्थिति अगर जाननी हो तो उसके जूते देख लीजिए आपको पता चला जाएगा. आइए जूतों को लेकर बताते है आपको कुछ ख़ास बातें जिन पर हमारे शास्त्र भी यकीन करते है. 

शास्त्रों में कहा गया है कि कभी भी गिफ्ट में दिए जूतें या चुराए हुए जूते नहीं पहनना चाहिए. ऐसे जूते शनि की बाधाएं उत्पन्न करते है, वहीं जिंदगी में एक बात का और ख़ास ध्यान रखे कि किसी को जूते गिफ्ट में भी न दे. 

फटे हुए जूते पहनकर कभी भी किसी कम्पनी में इंटरव्यू के लिए नहीं जाना चाहिए, ऐसे करने से इंटरव्यू में आपके सफलता के चांस कम हो जाते है. 

कभी भी दफ्तर में या किसी जहाँ आप काम करते है वहां पर ब्राउन रंग के जूते नहीं पहनना चाहिए इससे आपके कामों में बाधाएं उत्पन्न होती है.

वहीं जो लोग हॉस्पिटल के क्षेत्र में काम करते है उन लोगों को सफ़ेद रंग के जूते कभी भी नहीं पहनना चाहिए. 

बिना कंडोम सेक्स करना है तो अपनाएं ये तरीके

बारिश को बुलाने के लिए एक साथ दाल बाफले खाते है यहाँ के लोग

यहाँ निकाली जाती है जिन्दा व्यक्ति की अर्थी, जानिए क्यों


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>