
सोचिए आपको बहुत जोर से सिर दर्द हो रहा हैं और आप मेडिकल स्टोर पर माइग्रेन की दवा लेने जाते है, लेकिन स्टोर वाला आपको माइग्रेन की दवा की बजाए वायग्रा थमा देता हैं. आपका रिएक्शन क्या होगा?
ऐसा ही एक वाक्य हुआ 51 वर्षीय महिला एलीन डेविस के साथ हुआ. एलीन माइग्रेन की मरीज हैं. जब वह अपने सिर दर्द से परेशान होकर मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गई तो दुकान वाले ने उन्हें माइग्रेन की बजाये वायग्रा की गोली थमा दी. जब महिला को घर जाकर इस बात का पता चला तो उनके होश उड़ गए.
यह तो शुक्र है कि एलिन ने समय रहते दवाई का नाम पड़ लिया था. हालांकि मेडिकल स्टोर पर दुबारा जाने पर दुकान वाले ने एलिना से माफ़ी मांगते हुए उन्हें सही दवाई दे दी. एलिना ने अपने इस अनुभव को सोशल साइट पर भी शेयर किया ताकि आगे से लोग कोई भी दवाई लेते समय जागरूक रहे.