Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

फ्लिपकार्ट का नंबर घुमाओ, बीजेपी की मेम्बरशिप पाओफ्लिपकार्ट का नंबर घुमाओ, बीजेपी की मेम्बरशिप पाओ

$
0
0

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता ही रहता है जिसके कारण फ्लिपकार्ट चर्चा में आ जाता है. हाल ही में फ्लिपकार्ट पर कोलकाता के एक शख्स ने इयरफोन आर्डर किए. वहीं जब फ्लिपकार्ट ने शख्स के घर प्रोडक्ट की डिलीवरी दी तो उसमें तेल की एक शीशी निकली. जिसके बाद गुस्साएं इस शख्स ने फिल्पकार्ट को फोन मिलाया. 

बात यही पर खत्म नहीं होती. कोलकाता के इस शख्स ने गुस्से ने बॉक्स के ऊपर लिखे नंबर से कम्पनी को फोन मिलाया तो कुछ सेकंड में रिंग जाने के बाद फोन कट गया, और उधर से जो मैसेज आया वो हैरान कर देने वाला था. दरअसल उधर बीजेपी की तरफ मैसेज आता, जिसमें लिखा होता है आप बीजेपी के प्राइम मेंबर बन चुके है. 

हैरान सा यह लड़का अब भी कुछ नहीं समझा था उसके बाद उसने यही चीज अपने दोस्तों के साथ भी की. दोस्तों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. बाद में इस बात का पता चला, दरअसल पहले जो फ्लिपकार्ट का नंबर था वो अब बीजेपी का नंबर है वहीं कई बार फ्लिपकार्ट के चक्कर में लोग बीजेपी के मेंबर बन जाते है. हालाँकि इस घटना के बाद फ्लिपकार्ट ने इस शख्स से माफी मांग ली है. और उसे उसका प्रोडक्ट लौटा दिया है. 

अगर गन्दी सोच रखते हो तो इन तस्वीरों को मत देखना

ये झील मौसम के साथ बदल लेती है अपना रंग

छोटी सी गलती के लिए अपने ही अफसर को 90 गोलियों से छलनी कर दिया


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>