Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

महिलाएं सेक्स से पहले करें ये काम, मजा हो जाएगा दोगुनामहिलाएं सेक्स से पहले करें ये काम, मजा हो जाएगा दोगुना

$
0
0

अगर आप अपनी सेक्स लाइफ में कुछ एक्साइटिड करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। अक्सर देखा गया है कि सेक्स की बात आते ही महिलाएं यहां—वहां ताकने लगती हैं, जबकि उनका मन होता है कि उन बातों को ध्यान से सुनें और अपने रिश्ते को बेहतर बनाएं। अगर आप भी खुलकर इस मुद्दे पर बात नहीं कर पाती हैं, तो इस खबर को पढ़कर आप अपने रिश्ते को बेहतर बना सकती हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर पति—पत्नी के रिश्ते को मजबूत रखना है, तो उनके बीच शारीरिक संबंध बेहतर होने चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं, उस खास तरीके के बारे में, जिससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा। 

पार्टनर को बाहों में भर लें— संबंध बनाने से पहले अपने पा​र्टनर को आप कसकर अपनी बाहों में ले लें।  आपका यह हग इतना टाइट हो कि आपके साथी उससे आपके करीब आ जाएं और उन्हें अहसास हो कि आप उनसे बहुत प्यार करती हैं।  ऐसा कहा जाता है कि आपका आलिंगन यह बता देता है कि आप अपने पार्टनर से कितना प्यार करती हैं। जब आप अपने  पार्टनर को आलिंगन में लें, तो उन्हें धीरे—धीरे टाइट पकड़ लें  जैसे  आपने उन्हें जकड़ा हो। इसके साथ ही उनके सीने पर एक प्यार भरा चुंबन दें। 

पार्टनर को करें किस— शारीरिक संबंध बनाने से पहले अपने पार्टनर की बॉडी पर ​किस करें। शुरुआत उनके मुंह से करें और फिर पूरे शरीर पर किस करें। इससे आपके पार्टनर के मन में उमंगे बढ़ेंगी और संबंध बनाने के दौरान वह ज्यादा एक्साइटेड  होंगे, ​जो आपके मजे को  दोगुना कर देगा। 

गर्भावस्था में इस तरह कर सकते हैं सम्भोग

कुछ मिनटों का सेक्स दे सकता है आपको चरमसुख

दूर रहकर ऐसे ले सकते हैं सेक्स का मज़ा

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles