Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

इस आदमी के चमत्कार देखकर तो आपका भी खोपड़ा घूम जाएगाइस आदमी के चमत्कार देखकर तो आपका भी खोपड़ा घूम जाएगा

$
0
0

इस दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं जो चमत्कार करने में माहिर होते हैं और बाकि लोग ऐसे चमत्कार दिखाने वाले लोगों का करिश्मा देखते ही रह जाते हैं. आज हम आपको उत्तरप्रदेश के रहने वाले एक ऐसे ही चमत्कारी व्यक्ति के बारे में बता रहें हैं. इस व्यक्ति का नाम हैं मनोहरलाल वर्मा जिसके चमत्कार को देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. मनोहरलाल वर्मा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा हैं.

इस वीडियो में आप एक आदमी को देख सकते हैं और पीछे से आपको आवाज आती हैं कि- अपना मुंह दिखाओ, उसके अंदर पानी तो नहीं है न? इसके बाद पीछे खड़ा आदमी वीडियो में दिखाई दें रहें शख्स को कुछ ऐसा कहता हैं जो आपके और हमारे दोनों के लिए ही कर पाना मुश्किल हैं. इस वीडियो में जो आदमी कैमरे के पीछे खड़ा हैं वो कहता हैं कि जरा अपने मुँह से पानी निकाल कर दिखाओ?

बस फिर क्या इतना कहते ही ये आदमी तुरंत अपने मुँह से पानी निकाल देता हैं. जिसने भी ये वीडियो देखा वो हैरान हो गया. ना तो इस शख्स ने मुँह में पहले से पानी होता है और ना ही वो इतना सारा पानी अपने पेट से निकाल पाता है लेकिन फिर भी ये आदमी एक नहीं बल्कि दो बार मुँह से पानी निकाल कर बता देता है. इस वीडियो को हमने Boss Of Bloopers नाम के यूट्यूब पेज से लिया है. आप भी देखिये ये शानदार वीडियो.

अगर गन्दी सोच रखते हो तो इन तस्वीरों को मत देखना

ये झील मौसम के साथ बदल लेती है अपना रंग

छोटी सी गलती के लिए अपने ही अफसर को 90 गोलियों से छलनी कर दिया

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>