Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

इस गांव के लोग एक देश में रहते हैं तो दूसरे देश करते हैं कामइस गांव के लोग एक देश में रहते हैं तो दूसरे देश करते हैं काम

$
0
0

दुनिया में एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए वीजा होना काफी जरुरी है. आज रोजगार के लिए लोग एक देश से दूसरे देश में पलायन कर रहे हैं. जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसी जगह है जहाँ के लोग रहते एक देश में और काम करने के लिए दूसरे देश में जाते हैं. दरअसल इस गांव के लोगों के पास दो देशों की नागरिकता है. यह गांव कहीं और नहीं बल्कि भारत में है. 

असल में यह गांव भारत-म्यांमार की सीमा पर बसा हुआ है. इस गांव का लुंगवा है जो कि नागालैण्ड में है. यह गांव के लोग नागालैंड में रहते हैं पर काम करने के लिए म्यांमार जाते हैं. इस गांव के लोग एक खतरनाक जनजाति से सम्बन्ध रखते हैं. इस गांव के लोगों को हेड हन्टर्स भी कहते हैं, क्योंकि यहां के निवासी युद्ध में अपने दुश्मनों के सिर काट देते थे. 

यहाँ के लोग कोयंक जनजाति हैं जो नागालैंड की 16 आदिवासी जनजातियों में से एक हैं. इन लोगों को भारत और म्यांमार दोनों ही देशों में घुमनें-फिरने की आज़ादी है. कभी-कभी दोनों देशों की सरकारें भी कंफ्यूज हो जाती हैं कि वो ये लोग भारत के हैं या म्यांमार . इस जनजाति के कुछ लोगों ने म्यांमार में अपना डेरा डाल रखा है और भारत में काम करने आ जाते हैं. 

अब अंधे और बहरे भी ले सकेंगे पोर्न का मजा

मक्खी वाले बिस्किट या सड़ी हुई इल्ली, ये हैं कुछ घिनौनी खाने की चीजें

भारतीयों को दुश्मन नहीं बल्कि यह समझते हैं पाकिस्तानी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>