Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

इतने कारनामे करने वाला क्यूट और बदमाश सैमी देखिये आज कैसा दिखता हैइतने कारनामे करने वाला क्यूट और बदमाश सैमी देखिये आज कैसा दिखता है

$
0
0

इस बच्चे की फोटोज को आपने कई बार शेयर, लाइक या पोस्ट जरूर किया होगा साथ ही कई इंटरनेट पोस्ट्स में देखा होगा, सोशल मीडिया पर यह बच्चा "Success Kid" के नाम से प्रचलित है|

आपको बता दे की इस बच्चे की मिट्टी खाते हुए तस्वीर उसकी मम्मी ने 2007 में Flickr पर पोस्ट की थी. तब से सैमी ग्रीनर का ये क्यूट चेहरा कई लाखों-करोड़ों पोस्ट्स की शोभा बढ़ा चुका है.

इंटरनेट पर लोगों ने इस बच्चे का चेहरा इस्तेमाल कर कई Funny Memes बनाए हैं. सैमी को "Success Kid" इसलिए कहते हैं, क्योंकि इसके हाव-भाव से ऐसा लगता है जैसे आपने किसी बड़ी बाधा को पार कर, अपना मुक़ाम पा लिया है|

हाल ही में सैमी चर्चा में था, चर्चा का कारण यह रहा की सैमी अपने पिता की सहायता के लिए लोगों से मदद मांग रहा था. सैमी के पिता जस्टिन की किडनियां फेल हो गयी थीं और उनके इलाज के लिए सैमी ने 1,00,000 डॉलर, इंटरनेट की सहायता से जमा किये, ऑपरेशन सफल रहा और सैमी के पिता अब एकदम स्वस्थ हैं, इतने कारनामे करने वाला क्यूट और बदमाश सैमी देखिये आज कैसा दिखता है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>