Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

दर्द के बाद हुई जांच में इस महिला के उड़ गए होश, पेट में निकला...दर्द के बाद हुई जांच में इस महिला के उड़ गए होश, पेट में निकला...

$
0
0

अमेरिका की रहने वाली कायला रायन के पेट से करीब साढ़े 22 किलो का ट्यूमर निकाला गया. काफी समय से पेट दर्द, वजन बढ़ना, सूजन और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद जब कायला ने अपनी इस समस्या के हॉस्पिटल में दिखाया तो वो चौंक उठी. जांच में पाया गया कि उसके पेट में अंडाशय के करीब काफी बड़ा ट्यूमर था. 

अब डॉक्टरों ने कायला का सफल ऑपरेशन कर उस ट्यूमर को पेट से निकाल दिया है. आप देख सकते है फोटो में ट्यूमर का साइज किसी तरबूज से कम नहीं दिखाई दे रहा है. हाल ही में मई की 26 तारीख को कायला का ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद कायला का करीब 34 किलो वजन कम हो गया और फिलहाल वो राहत महसूस कर रही है. 

30 वर्षीय कायला के बारे में लोग प्रेग्नेंट होने का दावा करते थे. कई लोग तो यहाँ तक कहा करते थे कि कायला को ट्विन्स होने वाले है. कायला ने इस चीजों की कभी परवाह नहीं की, लेकिन जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ गया तो उन्होंने हॉस्पिटल का रुख किया. ऑपरेशन के बाद जब कायला से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि "ऐसा लग रहा है जैसे शरीर से कोई बोझ कम हो गया मैं काफी राहत महसूस कर रही हूँ."

बाप बेटे को है ऐसी बीमारी जिसमें चलते ही टूटने लगती है चमड़ी

एक सेकंड में लाखों कमाता हैं गूगल, होश उड़ा देने वाली बातें

Video : जब भालू ने की चोरी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles