Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

रोजाना 10 छिपकली खाता है ये आदमी, वजह हैरान करने वालीरोजाना 10 छिपकली खाता है ये आदमी, वजह हैरान करने वाली

$
0
0

छिपकली जिसका नाम सुनते ही अच्छे-खासे लोगों की हवा टाइट हो जाती है. इस दुनिया में कई ऐसे अजीबोगरीब लोग होते है जो कुछ भी उठाकर खा लेते है चाहे वो जहरीला जानवर ही क्यों ना हो. टीवी पर भी आपने कई बार कुछ लोगों को जंगली जानवर जैसे सांप, बिच्छू, केकड़ा और छिपकली खाते हुए देखा ही होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बता रहें है जो दिखने में आम लोगों की तरह है लेकिन उसे छिपकली खाने का बहुत शौक है.

सुनकर तो शायद आप भी हैरान रह गए होंगे लेकिन इस आदमी को छिपकली खाने की लत हैं और बिना छिपकली खाए उससे रहा नहीं जाता. इस आदमी को छिपकली का सूप पीना भी बहुत अच्छा लगता हैं. लेकिन जब आप इस आदमी के छिपकली खाने की वजह जान जाएंगे तो आप खुद हैरान हो जाएंगे. ये आदमी मध्य प्रदेश के मैना गांव का रहने वाला हैं जिसका नाम कैलाश हैं. कैलाश को सभी लोग विष पुरुष के नाम से भी जानते हैं.

कैलाश पिछले 20 सालों से छिपकली उबारकर खाता हैं और उसका सूप भी पीता हैं. हैरानी वाली बात तो ये हैं कि कैलाश रोजाना करीबन 10 छिपकली खा जाता हैं. इसके अलावा कैलाश छिपकली के उबले हुए पानी को भी पी जाता हैं. कैलाश रोजाना सोने से पहले भी 3 छिपकली का जूस पीता हैं. कैलाश ने बताया कि बिना छिपकली खाए और उसका जूस पाई उसे नींद नहीं आती हैं. कैलाश को जब तक छिपकली का जूस नहीं मिलता वो हैरान परेशान रहता हैं.

सिर्फ छिपकली ही नहीं बल्कि आज तक कैलाश 60 से भी ज्यादा रेंगने वाले जहरीले जानवर खा चुका हैं. कैलाश पर आज तक जहरीले जानवरों का असर नहीं हुआ हैं. जब भी गांव में किसी को सांप काट जाता हैं तो कैलाश चूसकर उसका खून निकाल देता हैं और उसे बचा लेता हैं.

1 रुपए की पुरानी नोट आपको बना सकती है लखपति

जमीन पर कदम रखने से कतराते हैं इस जनजाति के लोग

पुरुष ऐसे बढ़ा सकते हैं वीर्य की मात्रा, करें ये सरल उपाय

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>