Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

ऐसा क्या है इस डॉक्टर में जो बच्चे इंजेक्शन लगवाने पर हँसते हैऐसा क्या है इस डॉक्टर में जो बच्चे इंजेक्शन लगवाने पर हँसते है

$
0
0

आप सभी को याद ही होगा कि कैसे हम बचपन में इंजेक्शन के नाम से ही डरते थे, आज भी जब हम किसी हॉस्पिटल में जाते है तो वहां बच्चे आपको रोते हुए ही दिखाई देंगे. वहीं कई लोग बड़े हो जाने के बाद भी इंजेक्शन से डरते है. लेकिन आइए आज आपको मिलवाते है एक ऐसे डॉक्टर से जिससे एक बार इंजेक्शन लगवाने के बाद आपका बार-बार बीमार हो जाने का मन करेगा. 

वीडियो में आपने देखा ही होगा कि, कैसे एक 6 महीने की बच्ची ने हँसते-हँसते इंजेक्शन लगवा लिया और बिलकुल भी रोई नहीं, इंजेक्शन लगाने के बाद डॉक्टर ने जिस तरह से बच्ची को हंसाने के लिए बुलबुलों का यूज किया वो भी कमाल का था शायद यह सब देखकर आपके चेहरे पर हंसी तो आ ही गई होगी न. 

यह वीडियो इस 6 महीने की बच्ची की माँ थ्रिफ्टी ने अपलोड किया है. दरअसल बच्ची के पैदा होने पर डॉक्टर के द्वारा इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए यह इंजेक्शन लगाया जा रहा था. थ्रिफ्टी ने इस बारे में बताया कि बेबी को 2 इंजेक्शन लगवाए जिसमें पहले इंजेक्शन में तो वो बिलकुल भी रोई नहीं वहीं दूसरे इंजेक्शन के बाद वो कुछ सेकंड के लिए रोई थी. 

Video : वेतन मांगने पर टीचर को मिली ऐसी सजा, दंग रह जायेंगे

महिला के बैठते ही यह टॉयलेट बताएगा गर्भवती है या नहीं

हर पल आकार बदलती है ये अनोखी झील


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>