
अक्सर आप ने देखा होगा कि पति पत्नी अपने घर, ऑफिस के काम और बच्चों में इतने व्यस्त होते है कि उनके लिए जोश और उत्साह से भरी जिंदगी जीने का वक़्त नहीं होता है. लेकिन बॉब और त्रिस ऐसे पति पत्नी हैं जो इसके अपवाद है.
यह पति पत्नी विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए पूरी दुनिया की सैर कर रहे हैं. इन्होने दुनिया को पैदल ही नापने का बीड़ा उठाया हैं. वो रास्तों में करतब दिखाते हैं और खाना खाना आगे बढ़ जाते हैं. वो दुनिया के कई देशों की यात्रा कर चुके हैं. उनके पास करतब दिखाने के लिए चाकू, कुछ गेंदें, कुछ बेसबॉल के डंबे होते है जिसे वो कैमरे में कैप्चर कर लेते है.
बॉब और त्रिस अमेरिकी के निवासी हैं. यह दोनों ऐसे करतब दिखाते है कि लोगो की आँखें फटी की फटी रह जाती है. यदि आप भी उनके करतबों को देखना चाहते है तो स्लाइड की सारी फोटोज को जरूर देखे.