
टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी गिजेल ठकराल ने कई समय बाद अपना संस्कारी लुक दिखाया है. जी हाँ, कुछ समय पहले ही ब्लैक बिकिनी में नजर आई गिजेल ने अब संस्कारी लहंगे में अपनी तस्वीरों को पोस्ट कर लोगों को अपना फैन बना दिया है. सभी गिजेल की लगातार तारीफें कर रहें हैं और उनके इस लुक को काफी पसंद भी कर रहें हैं. गिजेल कई समय बाद ऐसे लुक में नजर आई हैं. इसके पहले अक्सर ही आपने उन्हें बिकिनी, न्यूड या फिर मन्दाकिनी अवतार में देखा होगा.
गिजेल के इंस्टाग्राम पर 309k फॉलोवर्स हैं जो उन्हें बहुत पसंद करते हैं और अपने फॉलोवर्स के लिए गिजेल हर दिन सेक्सी फोटोज अपलोड करती हैं. गिजेल के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स उनकी हर तस्वीर को पसंद करते हैं और उनकी हर तस्वीर पर शानदार कमेंट्स भी आते हैं. फिलहाल हम आपके लिए गिजेल की सबसे सेक्सी और बोल्ड फोटोज की जगह उनकी संस्कारी और शानदार तस्वीरें लेकर आए हैं. यह तस्वीरें उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम वाल पर शेयर की है. तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा है Wedding time .......
इस कैप्शन से यह साफ़ जाहिर हो रहा है कि गिजेल इन दिनों वेडिंग टाइम को एन्जॉय कर रहीं हैं. गिजेल को आप सभी ने छोटे पर्दे के साथ ही बड़े पर्दे पर भी देखा ही होगा. 'अडल्ट मूवी' क्या कूल हैं हम 3 में गिजेल ने बहुत ही शानदार किरदार निभाया था. फिलहाल देखिए गिजेल की शानदार और संस्कारी तस्वीरें जो हमने उनके इंस्टाग्राम से ली हैं.
ब्लैक बिकिनी में फैंस को पसंद आ रही हैं गिजेल ठकराल
अपनी सेक्सी तस्वीरों से गर्माहट पैदा कर रही हैं गिजेल ठकराल
समंदर किनारे बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज़