Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

जानिए आखिर क्यों इस महिला ने काट डाले अपने स्तनजानिए आखिर क्यों इस महिला ने काट डाले अपने स्तन

$
0
0

एक महिला के शरीर में स्तन की भूमिका काफी अहम् होती है और इस बात को महिला और पुरुष दोनों ही बहुत ही अच्छे से जानते हैं. आपने कभी ऐसे किस्से के बारे में सुना हैं जहाँ पर एक महिला ने अपने स्तनों को ही काट डाला. शायद नहीं, लेकिन आज हम बताने जा रहें हैं एक ऐसी ही महिला के बारे में जिन्होंने अपने स्तनों को काट डाला. दरअसल हम बात कर रहे हैं केरल की एक महिला की, जिन्होंने स्तनों को ढंकने के विरोध में अपनी जान दे दी थी. केरल में एक महिला थी जिसे लोग नांगोली के नाम से जानते थे.

नांगोली ने केरल में लगाए गए 'स्तन कर' के विरोध में जान दे दी थी. आज से कई सालों पहले केरल में महिलाओं के स्तन पर टैक्स लगता था और इसी वजह से नांगोली ने काफी विरोध किया और उसी के चलते उन्होंने अपनी जान दे दी. जो महिलाएं केरल में अपने स्तनों को ढंककर रखती थीं उनसे टैक्स वसूला जाता था और इसी बात का विरोध करते करते नांगोली ने अपनी जान दे दी.

नांगोली एक बहुत ही खूबसूरत लड़की थी और नीची जात की थी. अक्सर ही उनके घर टैक्स वसूली के लोग आया करते थे जिससे वह तंग आ गई थी और एक दिन उन्होंने अपने स्तन काट डाले. जहाँ पर नांगोली ने अपने स्तन काटे थे उसे स्तन की भूमि कहा जाता है जो आज भी स्तन भूमि नाम से मशहूर हैं. अब लोग उस भूमि का नाम तो नहीं लेते हैं लेकिन फिर भी वह किस्सा आज भी लोगों के दिलों में जिन्दा हैं.

Video: दुल्हन की मदद करना पड़ा महंगा, हुआ ऐसा हादसा

जिंदगी में इन कामों से दूर रहने पर सुखी रहेंगे आप

जहरीला है यह चिकन खाने से जान ले यह बातें


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>