Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Video : मुर्गियों को मारकर सांप ने निगले उसके अंडे और फिर..Video : मुर्गियों को मारकर सांप ने निगले उसके अंडे और फिर..

$
0
0

सांप अपने खाने के लिए किसी को भी नहीं बख्शता. उसकी नज़र में जो आ जाये वो उसे ही निगल लेता है और अगर पचा नहीं पाता तो उसे उगल भी देता है. ऐसा ही कुछ होता है सांप का तरीका. आपने देखा होगा ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक सांप दिख रहा है जिसने अण्डों को निगल लिया है, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो बेहद ही बुरा और घिनौना रहा. आइये बता देते हैं उसके बारे में और अगर नहीं देखा तो देख सकते हैं इस वीडियो को.

दरअसल, ये घटना महाराष्ट्र की है जहाँ का वीडियो देखकर सभी के होश उड़ रहे हैं. बता दें, ये एक ऐसा सांप है जिसने दो मुर्गियों को मारकर उनके अंडे खा लिए और जब नहीं निगले गए तो उसने उन अण्डों को उगल दिया. इस सांप ने एक साथ नौ अंडे निगल लिए और जैसे ही लोगों की नज़रें इस सांप पर पड़ी तो वहां के लोगों ने उससे ये अंडे निकलवा लिए. लोगों ने अण्डों को बचाने के लिए एक सर्प मित्र को बुलाया जिसने सांप को पूँछ से पकड़कर उसे उल्टा कर दिया. इसके बाद क्या था सांप ने एक-एक करके सभी अंडे निकल दिए. देखिये इस वीडियो में.

इस पर लोगों का कहना है कि इस सांप ने दो मुर्गिओं को मार दिया और उनके अंडे खा गया. जब मुर्गियां अपने अंडे की देखभाल कर रही थी तभी उस सांप ने उन पर हमला किया और उनके अण्डों को निगल लिया जिसे वो पचा नहीं पाया.

इसलिए होते हैं महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स डार्क

11वीं के छात्र ने बनाई अनोखी साइकिल, दी कई फैसिलिटी

अब मशीन से पता चलेगा कितनी बदबू है आप में


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>