बॉलीवुड के साथ-साथ बिगबॉस में नजर आने वाली कंटेस्टेंट और हॉट एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह अक्सर ही अपनी हॉट फोटोज़ के कारण चर्चाओं में बनीं रहती हैं. ब्रूना इन दिनों फिल्मों से तो दूर हैं लेकिन वो हर थोड़े दिन में अपने फैंस को खुश करने के लिए और उनके साथ जुड़े रहने के लिए हॉट फोटोज़ की बहार ला देतीं हैं.
हाल ही में ब्रूना ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी हैं. ब्रूना ने इस बार कुछ ऐसी फोटोज़ शेयर की हैं जिनमे उनका कातिलाना अंदाज़ नजर आ रहा हैं. ब्रूना सभी फोटोज़ में बिकिनी में नजर आ रही हैं.
ब्रूना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटोज़ शेयर की हैं और सभी फोटोज़ में वो कातिलाना पोज़ देतीं हुई नजर आ रही हैं. ब्रूना ने मल्टी कलर बिकिनी पहनी हैं जिसमें वो बेहद हॉट के साथ-साथ खूबसूरत भी लग रही हैं.
ब्रूना ने अपनी फोटोज़ शेयर कर कैप्शन में लिखा हैं कि- Summer Holidaaaaaaaaaaaay soon!!! @alfromscotland I can't wait!!!! ब्रूना की फोटोज़ देखकर तो इस बात का साफतौर से अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं कि वो इन दिनों समर सीजन एन्जॉय कर रही हैं.
ब्रूना ने कुछ फोटोज़ में तो अपने प्राइवेट पार्ट्स भी फ्लॉन्ट किये हैं और वो उनकी हॉटनेस को और ज्यादा बड़ा रहे हैं. ब्रूना की फोटोज़ आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. फैंस तो ब्रूना के ऐसे अवतार को देखकर बहुत खुश हो रहे हैं.
आगे देखिये ब्रूना की और भी हॉट फोटोज़.
जैकी श्रॉफ की बेटी ने एक बार फिर बोल्ड लुक से लगाई आग
रेड बिकिनी में कहर ढहा रही है ये हॉट मॉडल
अपनी तस्वीरों से सभी को मदहोश कर रही ये हसीना