Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

पुरे दिन की ऐसी की तैसी कर देती हैं यह चींज़ेपुरे दिन की ऐसी की तैसी कर देती हैं यह चींज़े

$
0
0

हम सभी के साथ दिनभर में एक ना एक ऐसी घटना हो ही जाती है जिसके होने से पुरे दिन की ऐसी की तैसी हो जाती है. जी हाँ. कभी कभी तो सुबह ही हमारे साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि हमारा पूरा का पूरा दिन बिलकुल खराब हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर हमारे साथ हो जाती है तो हमारे दिन की ऐसी की तैसी हो जाती है.

पर्दा - अगर आपका सुबह-सुबह उठने का बिलकुल मन ना हो और खिड़की जरा से खुली रह जाए और सूरज की रौशनी डायरेक्ट चेहरे पर पड़े तो पूरी नींद की ऐसी की तैसी हो जाती है.

टॉयलेट पेपर - जब आप टॉयलेट में बैठें हो और टॉयलेट पेपर खींचे लेकिन हाथ में केवल एक टुकड़ा आए, कैसा लगता है..?

स्क्रीन शॉट - जब स्क्रीन शॉट लेना हो वॉल्यूम बढ़ जाए या कम हो जाए और स्क्रीनशॉट रह जाए.

अंडा - उबले हुए अंडे को छीलते वक्त कुछ ऐसा हो जाए.

फ्रिज - जैसे ही दरवाजा खोलो सामने कुछ ऐसा दिखे, गुस्सा तो बहुत आती है.

बैग - कहीं जाना हो और एक ही बैग हो और उसकी भी चैन खराब हो जाए.

टॉयलेट - जब टॉयलेट जाना हो और जोर से आई हो लेकिन कोई और टॉयलेट में ग़ुस्सा हो और निकल ही नहीं रहा हो. यह सब ऐसी ही बातें हैं जो दिनभर में एक ना एक बार हमारे साथ हो ही जाती है और उसके बाद हमारे दिन की ऐसी की तैसी हो जाती है.

Video: ब्राजील के फैंस ने अपनी ही टीम से कुछ यूँ लिया हार का बदला

Video: इन कुत्तों की कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

दिखने में क्यूट लेकिन कीमत में सबका बाप है यह छोटा पपी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>