Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

इस समुद्र का नहीं कोई किनाराइस समुद्र का नहीं कोई किनारा

$
0
0

दुनिया में ना जाने कितने ही ऐसे समुद्र है जिनके किनारो पर बैठना हमे पसंद होता है. दुनिया में आधे से ज्यादा लोग गोवा भी इस वजह से जाते हैं कि वह किनारे पर बैठकर मौसम का, पानी का लुत्फ़ उठा सके. गोवा में लोग समुद्र के किनारे पर ही समय बिताना पसंद करते हैं. अब आज हम आपको एक ऐसे समुद्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका किनारा ही नहीं है.

जी हाँ, एक ऐसा समुद्र जो बिना किनारे के इस दुनिया में है. उस समुद्र का नाम है Sargasso Sea. इस समुद्र में कोई किनारा या तट नहीं है. ऐसा लगता है जैसे यह समुद्र दुनिया का है ही नहीं. यह अटलांटिक सागर के पूर्व में बसा हुआ है और इस समुद्र के आस-पास कोई जमीन नहीं है, जिसे इसका किनारा बताया जा सके. इस समुद्र का नाम समुद्री घास Sargassum के नाम पर Sargasso Sea रखा गया है. यहाँ पर आप बहुत ज्यादा मात्रा में घास Sargassum को ही देखेंगे. इस समुद्र में कई जीव-जंतु भी रहते हैं जिनका भोजन यही घास है.

जानकारी के अनुसार इस समुद्र में जमीन का सपोर्ट नहीं होने की वजह से यह हवा के अनुसार अपनी स्थिति में बदलाव कर लेता है. यह समुद्र बहुत भयंकर ठंड में होने के बाद भी काफी गर्म रहता है. आप सभी को अगर अब भी हमारी बातों पर यकीन नहीं हो रहा है तो आप मानचित्र देख सकते हैं जिसमे Gulf Stream से पश्चिम, नॉर्थ अटलांटिक से उत्तर औरCanary Current के पूर्व में Sargasso Sea स्थित है.

अमेरिकी ने जब बोली इंग्लिश के साथ पंजाबी

क्या आप भी करते हैं मॉर्निंग सेक्स ?

23 साल से गटर में अपना जीवन गुजार रहा ये कपल


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>