Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

भारत में धड़ल्ले से बिकने वाली ये चींज़े विदेशों में बैन हैंभारत में धड़ल्ले से बिकने वाली ये चींज़े विदेशों में बैन हैं

$
0
0

दुनिया में कितनी ही ऐसी चीज़ें हैं जो कहीं पर बाजार में मिलती हैं तो कहीं पर वह बैन है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही चींजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में बहुत तेजी से बेचीं जाती हैं लेकिन विदेशों में बैन है. विदेशों में लोग उन चींजों को हाथ भी नहीं लगाते हैं यकीन वहीं चींजें भारत में तेजी से खरीदी और बेचीं जा रहीं हैं. आइए बताते हैं.

दर्द निवारक दवाइयाँ - विदेशों में डिस्प्रिन बिलकुल बंद हैं वहीं भारत में वह तेजी से बेचीं जा रहीं हैं और लोग उसे खरीदकर उसका उपयोग भी कर रहे हैं.

रेड बुल - भारत में रेड बुल लोग बड़े ही चाव के साथ खरीदते हैं, लेकिन आपको बता दें कि फ्रांस और डेनमार्क में यह प्रतिबंधित है क्योंकि इससे डिप्रेशन, हाइपरटेंशन और हृदय रोग हो सकते हैं.

जेली से बनी मिठाईयां और टॉफी - भारत में जेली से बनी मिठाईयां और टॉफी लोग बहुत ही चाव से खाते हैं और खरीदते भी हैं. आपको बता दें कि यहीं चींजें अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में प्रतिबंधित हैं.

बिना पाश्चुरीकरण वाला दूध - भारत में सभी लोग ऐसा दूध खरीदते हैं लेकिन कनाडा और अमेरिका में यह बिलकुल प्रतिबंधित है.

नैनो कार - भारत में कई लोग आज भी नैनो के दीवाने हैं और जब यह कार शुरू-शुरू में आई थी तब इसे लाखो लोगों ने खरीदा था. आपको बता दें कि यह कार क्रैशिंग टेस्ट में फ़ैल होने की वजह से विदेशों में बैन है.

किंडर ​जॉय - भारत में बच्चे किंडर जॉय बहुत चाव से खाते हैं वहीं यह अमेरिका ने बैन है.

2018 की इस टॉप पोर्न एक्ट्रेस की खूबसूरती देखकर दंग रह जाएंगे

FIFA 18: इंटरनेट पर आखिर क्यों हुई फ्रांस और क्रोएशिया के प्रेसिडेंट्स की तस्वीरें वायरल

हफ्ते के इस दिन महिलाएं नहीं कर पाती खुद पर काबू


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>