Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

जब चौपायों ने खेला क्रिकेट फुटबॉलजब चौपायों ने खेला क्रिकेट फुटबॉल

$
0
0

हम सभी ने अपने बचपन में खेल जरूर खेले हैं, खासकर गली, मोहल्ले या मैदानों में होने वाले खेल. जैसे फुटबॉल, क्रिकेट, गिल्ली डंडा आदि. उन खेलों में खेलते-खेलते कभी कभी बीच में जानवर भी जाया करते थे, जैसे रन दौड़ते समय बीच में कुत्ता आ जाना, फूटबाल को किक मरते समय ही गिलहरी का उसके ऊपर कूदना. ऐसे ही कई सारे अनेकों मज़ेदार अनुभवों से भरा रहता है बचपन. 

लेकिन क्या आपने उस समय कभी ये सोचा था, कि इस तरह की घटनाएं अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी होती है ? नहीं न, इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसा ही एक धमाकेदार वीडियो जो आपको लोट-पोट कर देगा. इस वीडियो में आप देखेंगे की किस तरह जानवरों ने बीच मैदान में आकर धामा चौकड़ी मचाई है और फिर काफी मशक्कत के बाद उनपर काबू पाया गया है.

इस वीडियो को देखकर आपको अपने बचपन की याद जरूर आ जाएगी. क्योंकि हर किसी के साथ इस तरह के हादसे जरूर हुए होंगे जैसे की इस वीडियो में बताए गए हैं. वीडियो देखने से ऐसा लगता है जैसे कि ये 4 पैरों वाले जानवर वाक़ई में खेल के प्रति अपनी दीवानगी जताने आए हैं. तो देर किस बात की देखिये वीडियो और खो जाइए अपने बचपन की यादों में.  

यह भी देखें:- 

300 मगर मौत के घाट, जानिए क्या रही बात

बार्बी कपल बनने की चाहत में किया यह काम

यहाँ बच्चो के दांत टूटने पर उन्हें मिलते हैं पैसे

 

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>