
सलटू: अपनी शादी के बाद
पहली बार अपने ससुराल गया
सुबह से कुछ ना खाने की वजह से
भूख भी बहुत तेज लग रही थी
सलटू की सास रोटी बनाने गयी
तब सलटू भी खाना खाने बैठ गया
सारा आटा खत्म,
सास ने दुबारा आटा गूंथ लिया
वो भी खत्म हो गया
जब रीझ कर सास ने
तीसरी बार आटा गुंथा,
तब भी सलटू का पेट नहीं भरा
सास रोटी बनाये जाये पप्पू बेटा खाये जाये
सासु सलटू से परेशान हो गई
तभी देखा की दरवाजे पर एक कुत्ता बैठा था
पप्पू ने भरपेट खाकर डकार मारी और
तभी निगाह कुत्ते पर पड़ी तो बोला
ओह, कुत्ता तो रह ही गया
सास का सब्र का बांध टूट गया और
किचन में से चिल्लाई
अब उसे क्यों छोड़ा है उसे भी खा ले