
B ग्रेड मूवीज की बात हो और चेहरे पर हंसी ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है. जी हाँ, इनके नाम कुछ होते ही ऐसे है कि आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाते है. इन फिल्म्स के पोस्टर्स भी कुछ ऐसे होते है जिन्हे देख कोई भी लोटपोट हो जाए.
इन मूवीज को देखने का मज़ा भी कुछ और ही होता है. जहाँ एक तरफ यह डर रहता है कि कोई हमें ये मूवीज देखते हुए पकड़ ना ले तो एक तरफ इस बात का भी मज़ा रहता है कि मूवी में बहुत कुछ मज़ेदार होने वाला है.
आज हम आपको B ग्रेड मूवीज के कुछ ऐसे ही पोस्टर्स दिखाने वाले है जिन्हे देखकर आप खुद की हंसी नहीं रोक पाएंगे.
Click Here - इंजीनियरिंग के नमूने और कही नहीं देखने को मिलेंगे