Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

25 कॉकरोच रह रहे थे इस चीनी आदमी के कान मे25 कॉकरोच रह रहे थे इस चीनी आदमी के कान मे

$
0
0

एक कॉकरोच को अपने घर या किसी चीज़ मे देखकर साफ सफाई करने मे लग जाते है लेकिन इस चाइनीज़ आदमी ने कॉकरोच के पूरे परिवार को रातभर अपने कान मे रखा । ये है 19 साल के मिस्टर ली हैड अगली सुबह जब उठे तो उनके दायें कान मे बहुत ज़ोरों का दर्द और खुजली हो रही थी ये पीड़ा सामान्य से अलग थी वे इतने ज्यादा परेशान हो गए की तुरंत डॉक्टर के पास गए और उन्हे कैसा महसूस हो रहा है ये बताया ।

डॉक्टर ने कुछ चेक-अप किए उसके बाद डॉक्टर ने बताया की उनके कान मे कॉकरोच चला गया है और शायद वह फ़ीमेल है क्योंकि ली के कान मे एक नहीं पच्चीस बेबी कॉकरोच है। इस बेबी कॉकरोच ने ली के कान मे घुसने के बाद सोचा की ये उसके बच्चे देने की सबसे बढ़िया जगह है और फिर क्या था रातोंरात उसने 25 बेबी कॉकरोच पैदा कर दिये और जब इतने सारे कॉकरोच अंदर हो तो यही हाल हो सकता है। 

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>