
इंटरनेट पर छाई इस अजीबो गरीब बिल्ली का चेहरा दो हिस्सों में बटा हैं. एक हिस्सा काला जबकि और दूसरा हिस्सा नारंगी रंग का हैं. वीनस नाम की इस बिल्ली के फेसबुक पर 9 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वीनस एक गली में घूमने वाली लावारिश बिल्ली थी जिसे 2009 में उसके मालिक द्वारा गोद लिया गया था.
यदि आप फोटो में बिल्ली के यूनिक चेहरे को देख कर सोच रहे हैं कि फोटो को फोटोशॉप में एडिट किया गया हैं तो हम आप को बता दे कि यह फोटो 100 प्रतिसत रियल हैं. इस बिल्ली के चेहरे पर ना तो फोटोशॉप किया गया हैं और ना ही कोई अन्य प्रकार का मेकअप.
वीनस के चेहरे के रंग ही अलग अलग नहीं हैं बल्कि इसकी आखें भी दो रंगो की हैं. जैसा कि आप फोटो में देख सकते है वीनस की एक आँख नीली जबकि दूसरी हरी हैं. आप को यह भी बता दे कि वीनस पूरी तरह से स्वस्थ बिल्ली हैं. उसकी दोनों आखें और कान सामान्य रूप से काम करते हैं.
यदि दो चेहरे वाली इस दिलचस्प बिल्ली ने आपका भी मन मोह लिया हैं तो कमेंट सेक्शन में अपने विचार व्यक्त करना ना भूले.