Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

अब इमोजी करेगी सेफ सेक्स का प्रचारअब इमोजी करेगी सेफ सेक्स का प्रचार

$
0
0

नई दिल्ली : ड्यूरेक्स, एक जाना माना कॉन्डम ब्रांड, के द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा हैं. इस अभियान के अंतर्गत वह 1 दिसंबर को आने वाले विश्व एड्स दिवस पर इमोजी के जरिए सेफ सेक्स का प्रचार करेंगे.

ड्यूरेक्स के ग्लोबल डायरेक्टर वोलकर सीडो ने कहा 'इस बात को ध्यान में रखते हुए कि आज कल के रिश्तों में इमोजी कितनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं, हम एक आधिकारिक सेफ सेक्स इमोजी लांच करने जा रहे हैं जो लोगो को सेफ सेक्स करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.'

ड्यूरेक्स के द्वारा की गई रिसर्च में यह बात सामने आई कि नए युवक की इस पीढ़ी में ईओजियों का उपयोग 80 प्रतिसत तक होता हैं. वो अपने विचारों को इमोजी से व्यक्त करने में ज्यादा कम्फर्ट महसूस करते हैं. इसमें यह भी पाया गया की आधे से ज्यादा लोग सेक्स से सम्बंधित बातचीत में इमोजी का उपयोग करते हैं. 

इसी बात को ध्यान में रखते हुए ड्यूरेक्स एक सेफ सेक्स को दर्शाने वाली इमोजी जल्द ही लांच करने वाला हैं. इस कृत्य से ड्यूरेक्स को उम्मीद हैं कि नव युवको में सेफ सेक्स को लेकर रूचि बढ़ेगी. और यौन क्रिया से सम्बंधित बीमारियों को रोक जा सकेगा. 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles