Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

10 बेतुके अन्धविश्वास10 बेतुके अन्धविश्वास

$
0
0

भारत में अन्धविश्वास की जड़े काफी गहराई तक फैली है. हलाकि अब धीरे धीरे शहरों में और युवाओं में इनको लेकर कोई विशवास नहीं है. लेकिन फिर भी कुछ लोग है जो इन अंधविश्वास में आजाते है और इनसे बचने के लिए बाबा और तांत्रिक के चक्कर में पैसे बर्बाद करते रहते है. आज हम आपको 10 ऐसे बेतुके अन्धविश्वास से रूबरू कराएँगे जिनका कोई भी मतलब नहीं है लेकिन फिर भी लोग इन्हे मान कर डरते रहते है.

1. प्याले भर चावल में चॉप-स्टिक को खड़ा रखने का मतलब है, किसी की मौत होगी.

2. दिन के वक्‍त, एक उल्लू को देखना अपशकुन है.

3. किसी समारोह में दीया बुझने का मतलब है कि वहाँ आस-पास दुष्टात्माएँ घूम रही हैं.

4. घर के फर्श पर छतरी गिरने का मतलब है कि उस घर में किसी का खून होनेवाला है.

5. बिस्तर पर टोपी रखना अशुभ है.

6. घंटी की आवाज़ से भूत-प्रेत भाग जाते हैं.

7. अगर कोई अपने जन्मदिन पर एक ही फूँक में सारी मोमबत्तियाँ बुझा दे तो उसकी दिल की मुराद पूरी होगी.

8. झाड़ू को बिस्तर पर टेककर रखने से उसमें रहनेवाली दुष्टात्माएँ बिस्तर पर अपना जादू कर सकती हैं.

9. काली बिल्ली रास्ता काट दे तो कुछ बुरा होनेवाला है.

10. सीड़ी के नीचे से गुज़रना अपशकुन होता है.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>