Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

अपनी ढपली अपना रागअपनी ढपली अपना राग

$
0
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आए 
एनडीए के लिए अच्छे दिन लाए। 
पीएम की योजनाओं पर नीतिश कर रहे थे पानी फैरने की तैयारी 
कहने लगे इन योजनाओं पर तो हमने पहले ही काम कर लिया था भाई। 
पीएम मोदी को सीएम नीतिश की बात रास न आई ।
कहने लगे मुंबई पटना एसी अब आई। 
नीतिश तुमने दिखाया होता पहले ही बड़प्पन 
अटलजी को नहीं करना पड़ता व्यर्थ फंड अर्पण। 
नीतिश राज में महंगा हो गया बिहार में आलू। 
नहीं चलेगा अब चाहे वह हो लालू। 
मेडिकल इन्क्यूबेशन का कर शुभारंभ 
एनडीए कर रही चुनावी समर का आरंभ। 
घर घर ले लो गैस कनेक्शन कर रहा हूं यह वादा। 
सब्सिडी कनेक्शन हो जाएगा तब आधा। 
अरे सरस्वती कर  रही है यहां वास। 
तुम रखो तेजस्विता हम करें वोटो का विकास। 
आखिर मतदाता ही तो है अपनी श्वास। 
नीतिश को है लगी विकासवादी आस। 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>