
दक्षिण पूर्व एशिया के दौरे पर ट्रेवलर स्कॉट हर्डर आठ महीने के लिए निकले हैं कुछ दिनो पहले ही लाओस के रास्ते मे उनका आई-फोन गुम हो गया वैसे वे उस फोन को ज्यादा अहमियत तो नहीं दे रहे थे लेकिन कुछ दिन बाद उन्होने जब इंटरनेट ऑन किया तो उनके अकाउंट से लगातार तस्वीरें अपलोड हो रहीं थी यह देख कर हर्डर हैरान और उत्सुक थे हैरान इसलिए क्योंकि उनके बिना अपलोड किए ही तस्वीरें न जाने कहाँ से और कौन पोस्ट कर रहा है और उत्सुक इसलिए की उन्हे ये तस्वीरें बहुत पसंद आई।
असल मे हर्डर का क्लाउड अकाउंट उनके आईपॉड से कनेक्टेड होने के कारण ये तस्वीरें एक बौद्ध महंत अपलोड कर पा रहा था जिसे हर्डर का फोन लाओस के एक रेस्तरां मे मिला था वह अपने निजी जीवन और सेल्फी वगैरह अपलोड करते रहते हैं। हर्डर तस्वीरों को देख कर बहुत खुश हो रहे है उन्हे फोन खोने का कोई दुख अब महसूस भी नहीं हो रहा है वे इस बौद्ध महंत से मिलना भी चाहते हैं। यह तस्वीर जिसमे एक युवक व्यायाम की अवस्था मे खड़ा है वो स्कॉट हर्डर है। महंत के द्वारा अपलोड की गई तस्वीरें देखने के लिए आगे क्लिक करें।