
जरा सोचिए अगर आप सुबह सुबह टॉयलेट जाए और आपको कमोड मे अजगर दिख जाए तो आप क्या करेंगे यहाँ ऐसा होता रहता है कभी कमोड मे चूहा,मेढंक और अन्य जीव जन्तु आए दिन देखने को मिल जाते हैं ऑस्ट्रेलिया के टाउन्सविल में एक ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है किसी व्यक्ति के घर के टॉयलेट (कमोड) में एक अजगर कुंडली मार कर बैठा था इसकी लंबाई तक़रीबन 2.5 से 3 मीटर होगी।
जैसे ही ये खबर इलियट बड नामक सांप पकड़ने वाले आदमी को मिली तो टॉयलेट से अजगर को निकाला इलियट कहते हैं कि,"उन्होंने सोचा था कि वे अब सांप नहीं पकड़ेंगे मगर तभी उन्हें ऐसी ख़बर लगी कि किसी व्यक्ति के घर के टॉयलेट में एक अजगर देखने में आया है तो वे अपने आप को रोक नहीं पाये बड का मानना है कि इस इलाके में सांप पानी की कमी से जूझ रहे हैं और टॉयलेट से बेहतरीन आख़िर कौन सी जगह हो सकती है, आगे क्लिक करे और देखे इन तस्वीरों मे कैसे बड ने इस अजगर को बाहर निकाला,बड की अगर माने तो आप सुबह सुबह और अधेरे मे टॉयलेट बड़ी सावधानी से जाए।