
जर्मनी के वप्पुर्टल शहर मे चलने वाली यह हैंगिंग ट्रेन दुनिया भर की मोनो रेल मे से एक है, हैंगिंग ट्रेन चलाने की वजह 19वी शताब्दी मे ही वप्पुर्टल शहर का पर्याप्त औद्योगिक विकास है जो की इतनी तेजी से हुआ की यहाँ गाड़ियों के लिए सड़के जरूर थी लेकिन पैदल चलना मुश्किल था इसलिए इंजीनियरों ने यह हल निकाला।
वैसे ये शहर अगर पहाड़ी क्षेत्र मे न होता तो यहाँ अंडरग्राउंड ट्रेन भी चलाई जा सकती थी। ये ट्रेन 1901 मे ही शुरू हो गयी थी इसका संचालन बिजली से होता है इसका ट्रक 13.3 किलोमीटर लंबा है और नदी से ट्रैक की दूरी 39 फीट है।इस ट्रेन लगभग रोज 82000 लोग रोमांच भरा सफर करते हैं।