
आप ने लोगो को आयल पेंट के जरिये रियलस्टिक तस्वीरें बनाते कई बार देखा होगा. लेकिन क्या आप ने किसी को मात्र कोयला और पेन्सिल से असली लगने वाली तस्वीरें बनाते देखा है? अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए.
दरअसल इटली के रहने वाले Emanuele Dascanio नाम के सख्स ने यह अद्भुत कारनामा कर दिखाया है. Emanuele ने सब से पहले आयल पेंटिंग में महारत हासिल करी थी. लेकिन बाद में उन्होंने कुछ अलग करने की सोची.
कुछ अलग करने के जज्बे के चलते उन्होंने मात्र कोयला और पेन्सिल से बिलकुल असली दिखने वाली शानदार तस्वीरें बना डाली. इनकी बनाई एक तस्वीर को पूरा बनने में 100 से 200 घंटे तक लग जाते है. यदि आप जानना चाहते है कि इस क्रिएटिव कलाकार ने यह कारनामा कैसे किया तो आगे क्लिक कर तस्वीरें देखे.