Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

पोकेमोन गो खेलते हुए सरहद पार पहुंचा युवक, पाकिस्तान नें समझा रॉ का एजेंट...पोकेमोन गो खेलते हुए सरहद पार पहुंचा युवक, पाकिस्तान नें समझा रॉ का एजेंट...

$
0
0

लखनऊ स्टेशन से 10 किमी दूरी पर स्थित चौक नगर क्षेत्र का निवासी सुनील पहलवान अपने मोटो जी फ़ोन में फेसबुक चला रहा था. वहाँ से उसको पोकेमोन गो डाउनलोड करने का लिंक मिला. उसको खेलने के लिए जैसे ही उसने अपना पैर बढ़ाया. तुरंत ही उसको पीकाचू दिखाई पड़ा.

अब उसनें हर रोज़ एक पोकेमोन खोज निकलने की मुहीम शुरू की. वर्तमान में सुनील के पास सारे पोकेमोन ढूँढने का विश्व रिकार्ड है. लेकिन ऐसा नहीं के ये उपलब्धि उसने आसानी से हासिल की. इस कार्यावधि में उसने पाकिस्तान की सीमा लांघ दी. अभी फिलहाल वो पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रुनी जेल में बंद है.

माना जा रहा है बिछड़े हुए चरलीज़र्ड को वापस पाकिस्तान पहुचाने गए थे. और कई लोग इसे सलमान साहब से भी जोड़ रहे है. वाकया जो भी हो पर चरलीज़र्ड की जाती विशेष से पाकिस्तान का निवासी लग नहीं रहा. भारत में भी सुनील को छुड़ाने की मुहीम तेज़ हो गयी है. लोग हैशटैग का का इस्तेमाल अपने स्टेटस की लंबाई से भी ज्यादा कर रहे है. दुआ कीजिए कि सुनील बच जाए.

यह कहानी एक कल्पना मात्र है, जिसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है...!! 

Mr. Bean के हाथ लगा Pokemon Go  

'Pokemon Go' ने गूगल सर्च में पोर्न को पछाड़ा

(source)


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>