Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

मिले दुनिया की सब से हॉट एयरलाइन्स सेमिले दुनिया की सब से हॉट एयरलाइन्स से

$
0
0

आप ने अब तक शायद कई एयरलाइन्स में सफर किया होगा. कुछ ने नहीं भी किया होगा. लेकिन यदि आप अपने इस एयरलाइन्स के सफर को रोमांटिक और उत्तेजना से भरा हुआ मनाना चाहते है तो दुनियां की इन सब से हॉट एयरलाइन्स में सफर करने का मौका मत गवइएगा. यहाँ की  एयरहोस्टेस भी बिकनी पहन कर ड्रिंक सर्वे करती है.

हूटर्स एयरलाइंस:

इस एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट का काम बेहद ही हॉट होस्टेस करती है. सफर के दौरान ये होस्टेस कई तरह के गेम्स दिखाती हैं. यही नहीं आप चाहें तो अपने मनोरंजन के लिए इन होस्टेस को सफर के दौरान हायर भी सकते हैं.
 
जर्मन एयरलाइंस:

2008 में शुरू हुई इस एयरलाइंस में यात्री ड्रैस लेस सफर करते हैं. दुनिया की यह पहली न्यूड एयरलाइंस सर्विस थी जिसे एक जर्मन ट्रेवल एजेंसी के द्वारा शुरू किया गया था. इसमें आप जर्मनी के एरफर्ट शहर से बाल्टिक समुद्र तट तक सफर कर सकते है. फ्लायर्स इस एयरलाइंस के ड्रैसलेस एंट्री तो कर सकते हैं लेकिन बाहर निकलते वक्त वापस कपड़े पहनने होते हैं.

वियतनाम:

बिकिनी गर्ल्स ही इस एयरलाइंस की एयरहोस्टेस हैं. यह आईडिया था गुयेन फुओंग का जो अब अरबपति बन चुके है.

माल्टा:

इस एयरलाइंस ने पैसेंजर्स के लिए फ्री मसाज की सुविधा उपलब्ध है. जिसके अंतरगत यहाँ की हॉट एयरहोस्टेस पैसेंजर्स के हाथ, पैर, गले और सिर पर मसाज करती हैं.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>