Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

यह हैं दुनिया की सबसे खूबूसरत महिला नेतायह हैं दुनिया की सबसे खूबूसरत महिला नेता

$
0
0

यह जरूरी नहीं कि खूबसूरत महिलाएं सिर्फ फिल्म, टीवी या मॉडलिंग इंडस्ट्री में ही दिखे. राजनैतिक फिल्ड में भी कई ऐसी महिला राजनेताएं हैं जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती हैं. आज हम आपको विश्व की कुछ ऐसी ही महिला नेता के बारे में बताएंगे जो खूबसूरती के पायदान पर सब से ऊपर हैं.

1. रूबी धल्ला: 

भारतीय मूल की कनाडाई सांसद रूबी धल्ला बेहद हसीन हैं. इन्हे मैक्सिम मैगजीन द्वारा दुनिया की तीसरी सबसे सेक्सी पॉलिटिशन का खिताब भी मिला हैं. 

2. मरीना शूस्टर: 

मरीना एक गुड लुकिंग महिला हैं जो कि 2005 से जर्मनी के संसद में हैं.

3. सारा पलीन: 

सारा अलास्का की गर्वनर रह चुकी हैं. सारा अमेरिका के सबसे खूबसूरत महिला राजनीतिज्ञों में से हैं. 

4. ओरली लेवी: 

ओरली राजनीति से पहले मॉडलिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं. फिलहाल लेवी इजराइल के संसद में हैं.

5. बेलिंडा: 

कनाडा की यह संसद सदस्य अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं.

6. अलिना काबेवा: 

अलिना काबेवा रशिया की राजनीतिज्ञ हैं और खूबसूरती इनमे कूट कूट के भरी हैं. 

7. हीना रब्बानी: 

हीना पाकिस्तान की खूबसूरत राजनेताओं में से एक हैं. उनके फैशनेबल कपड़े अक्सर पाकिस्तान में चर्चा का विषय रहते हैं.

8. जूलिया: 

जूलिया जर्मनी की खूबसूरत महिला राजनेताओं में से एक मानी जाती हैं.

9. एंजेला:

एंजेला ग्रीस की फेमस राजनेता हैं. इनकी सुंदरता पर हर किसी की आखें टीक जाती हैं. 

10. डिंपल यादव:

डिम्पल यूपी के सीएम अखिलेश यादव की सांसद पत्नी हैं. वह अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती के चलते सब से सुन्दर भारतीय  राजनेताओं में से एक हैं. 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>