Quantcast
Channel: Newstracklive.com | must-news
Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

यहाँ किस करोगे तो रहोगे 15 साल तक खुशयहाँ किस करोगे तो रहोगे 15 साल तक खुश

$
0
0

मेक्सिको : मैक्सिको में एक स्थान ऐसा भी है जहाँ कपल किस करने के लिए लोग लाइन लगाते है. यह जगह सेंट्रल मेक्सिको के गुआनाजुआतो में स्थित है. लोग यहाँ घंटो तक लाइन में खड़े किस करने का वेट इसलिए करते है क्योंकि यहाँ किस करने पर दोनों कपल 15 साल तक खुश रहते है. यहां फरवरी में कपल्स का ताता सब से अधिक लगा रहता है. यह जगह एक बेहद पतली गली है जिसका नाम है, एल कैलेजन डेल बेसो यानि 'किस की गली'.

दरअसल, इस किस की गली की अपनी एक दिलचस्प कहानी भी है. यदि हम इस गली के इतिहास पर नजर डाले तो यहाँ दो लवर्स बालकनी में बैठकर किस किया करते थे. लड़की डोना कार्मेन धनी परिवार से थी, जबकि लड़का लुइस गरीब फैमिली से. डोना के पिता ने उसे प्यार करने की इजाजत नहीं दी, इसलिए लुइस ने उसके घर की खिड़की और बालकनी के सामने एक कमरा किराए पर ले लिया.

परिवार दोनों से अनजान रहा और लवर्स देर रात इस गली में किस किया करते थे. लेकिन जब पिता को पता चला, उसने गुस्से में अपनी बेटी का कत्ल कर दिया. पिता ने अपनी बेटी की छाती पर धारदार हथियार चला दिया. कुछ लोग कहते हैं कि लुइस उसे बचाने के लिए बालकनी से कूद पड़ा, लेकिन नीचे गिर पड़ा और उसकी गर्दन टूट गई. जिस कमरे में डोना रहा करती थी, वहां अब एक गिफ्ट की दुकान है. कपल उस बालकनी में आकर अपना नाम लिखते हैं और संदेश भी छोड़ आते हैं. खिड़की पर लोग ताले भी लगाते हैं.

इस जगह की फोटो देखने के लिए आगे क्लिक कर स्लाइड देखते जाए.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 14250

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>